"सीकरी का पूर्व प्रधान हत्याकांड" 

 


"सुप्रीम कोर्ट के जल्द सुनवाई के आदेश"


"निचली अदालत ने आरंभ की रोज़ाना सुनवाई"


"गत 2017 को आर्यपुरी में हुई थी अम्मार की हत्या"
 
मुज़फ्फरनगर:- गत 2017 को सीकरी के पूर्व ग्राम प्रधान मौहम्मद अम्मार की गोली मारकर हत्या कर देने के सनसनी खेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई जल्द किए जाने व 6 माह के भीतर मामले का निस्तारण कुए जाने के आदेश दिए गए है। निचली अदालत को सुनवाई में प्रगति की रिपोर्ट  30 अप्रैल तक सुप्रीम कोर्ट को दिए जाने के भी आदेश दिए हैं।
इस बीच निचली अदालत एडीजे एक कोर्ट ने सुनवाई रोज़ाना करना शुरू कर दिया है।  सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश पीड़ित की ओर से दाखिल की गई याचिका पर दिए हैं, जिसमे मामले की सुनवाई दूसरे प्रदेश में कराए जाने की मांग की गई थी।
गौरतलब हैं कि गत 2017 को सीकरी के पूर्व ग्राम प्रधान मौहम्मद अम्मार की मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला आर्यपुरी की गली में कचहरी जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे चर्चित जमशेद सहित कई आरोपी हैं,जिनमें से जमशेद को एक दूसरे मामले में उम्र कैद हो चुकी है।